मझौवां(बलिया)। पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार के निर्देशन पर जिला में कानून एंव शान्ति व्यवस्था के अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत स्वाट टीम बलिया व प्रभारी निरीक्षक हल्दी की संयुक्त टीम द्वारा 01 अभियुक्त को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 04 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है. शनिवार को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुयी कि हल्दी थाना क्षेत्रान्तर्गत एक व्यक्ति अवैध गांजा लेकर पचरुखिया ढाला पर खड़ा है, जो किसी का इन्तजार कर रहा है. सूचना पर प्रभारी स्वाट टीम व प्रभारी निरीक्षक हल्दी की संयुक्त टीम मौके पर ही अभियुक्त बिजेन्द्र दुबे पुत्र स्व बालेश्वर दूबे निवासी अगरौली (दोपही) थाना हल्दी बलिया को गिरफ्तार कर तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 04 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में भी गांजा तस्करी व अन्य प्रकरण में कई बार जेल जा चुका है. उपरोक्त के सम्बन्ध में थाना हल्दी पर मु अ सं 537/17 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है.