आदमपुर में चार दिनों में तीन बैटरी खोल ले गए चोर

सिकंदरपुर (बलिया)। क्षेत्र के आदमपुर में पिछले 5 दिनों में सोलर लाइट के तीन बैटरीयां चोर खोल ले गये हैं. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. उनका कहना है कि पीछे भी इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर लगे हुए सोलर लाइट की बैटरियां चोरों द्वारा खोल ली जाती रही हैं. जिसकी सूचना पुलिस को भी दी जाती रही है, पर उनके द्वारा इस पर कोई सक्रियता नहीं बरती गई. 

जिसके चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं. ग्रामीणों ने बताया कि शंकर भगवान के मंदिर के परिसर में तथा लक्ष्मी मंदिर के परिसर में लगे हुए बैटरी को 3 दिनों के अंदर चोर खोल ले गए हैं. जबकि उससे पहले आटा चक्की मिल के समीप लगे सोलर की बैटरी को भी चोर खोल ले गए हैं. जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दे दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि हलका के सिपाही द्वारा रात के समय गस्त किया जाता तो निश्चित ही चोरी की घटनाएं नहीं घटती.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE