

चार जगह निर्दलीय उम्मीदवारों ने दी कड़ी टक्कर
बलिया। निकाय चुनाव 2017 में जनपद के कुल दस निकायों में भाजपा व निर्दल को चार-चार सीटों पर जीत मिली. वहीं सपा व बसपा को एक-एक सीट मिली है. नगर पालिका परिषद बलिया में निर्दल अजय कुमार जीते, यहां दूसरे स्थान पर सपा रही. वहीं रसड़ा नगर पालिका परिषद में निर्दल मोतीरानी ने जीत दर्ज की. रेवती नगर पंचायत में निर्दल जयश्री पाण्डे जीती, यहाँ दूसरे स्थान पर सपा रही. सहतवार में निर्दल सरिता सिंह जीती,दूसरे स्थान पर भासपा रही. मनियर में भाजपा के भीम गुप्ता जीते, दूसरे स्थान पर कांग्रेस रही. बेल्थरा रोड में भाजपा के दिनेश गुप्ता जीते, दूसरे स्थान पर निर्दल रहा. उधर बांसडीह में सपा की रेनू सिंह जीती दूसरे स्थान पर निर्दल तथा सिकंदरपुर से बीजेपी के रविंदर वर्मा जीते, दूसरे स्थान पर निर्दल रहा. चितबड़ागांव में बसपा के केसरीनंदन त्रिपाठी जीते दूसरे स्थान पर सपा रही. नवसृजित नगर पंचायत बैरिया से प्रथम अध्यक्ष बीजेपी की शांति देवी विजयी हुई.
