नहीं निकलेगा विजय जूलूस, विजयी उम्मीदवार को घर तक पहुँचाएगी पुलिस

बलिया। जिला निर्वाचन अधिकारी / जिलाधिकारी सुरेंद्र विक्रम ने स्पष्ट कहा है कि नगर निकाय चुनाव के परिणाम के बाद कोई भी उम्मीदवार या उनके कार्यकर्ता, प्रस्तावक, अभिकर्ता विजय जुलूस नहीं निकालेंगे. जनपद में 2 दिसंबर को बारावफात का त्यौहार है, और धारा 144 भी लागू है. उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के इस आदेश का सख्ती से अनुपालन कराने का निर्देश समस्त पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा निर्वाचन में लगाए गए सभी मजिस्ट्रेटों को दिया है. यह भी कहा है कि चुनाव में विजयी हुए अध्यक्ष व सभासद को पुलिस सुरक्षा के बीच उनके आवास तक भिजवा दिया जाए.

उन्होंने पुलिस अधीक्षक को भी अपने स्तर से सभी क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्षों के माध्यम से इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’