रेवती में 20488 के सापेक्ष 14066 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग

रेवती (बलिया)। नगर निकाय चुनाव में स्थानीय नगर पंचायत रेवती में 20488 मतदाताओं के सापेक्ष 14066  मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहां पर 68.65 % मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. वार्ड नं दो के भाग संख्या तीन में दो कि जगह एक बूथ होने से 5  बजे के बाद भी लंबी लाइन होने से मतदान चलता रहा. सीओ बैरिया उमेश कुमार यादव ने तत्काल प्रभाव से 5  बजे के बाद एक बूथ और बढवाया. तब भी करीब 6.30 तक मतदान हुआ.नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के सात तथा सभासद पद हेतु 71 प्रत्यासी चुनाव मैदान में है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’