जिले के नगर निकाय चुनाव का 1.30 बजे तक मतदान 42.65 %

बलिया। जनपद के दो नगर पालिका परिषद व आठ नगर पंचायतों में चल रहे मतदान में दोपहर 1.30 बजे तक 42.65 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है. विस्तृत विवरण इस प्रकार है.

बासडीह – 41%

मनियर
– 42%

रसड़ा
– 40%

सहतवार
– 40%

सिकन्दरपुर
– 51%

बैरिया
– 48%

बेल्थरारोड
– 51%

रेवती
– 45%

बलिया
– 35%

चितबड़ागाँव
– 48.5%

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’