रेवती (बलिया)। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र विक्रम एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार अचानक प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पर पहुंचे. जहां जिलाधिकारी ने मतदाताओं का पहचान पत्र का जांच किया.
इस दौरान चार बालिकाओं को कम उम्र होने के कारण जिलाधिकारी द्वारा उन्हें लाइन से हटा दिया गया. जिलाधिकारी ने गहनता से लाइन में लगे सभी मतदाताओं का पहचान पत्र का निरीक्षण किया. इस बीच अनेकों मतदाताओं के पहचान पत्र का स्कैनिंग भी कराया गया. पुलिस अधीक्षक नें ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से अपने मातहतों को निर्देशित किया गया कि सभी अपनी ड्यूटी सजग व सतर्क रहें. जिलाधिकारी ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है. लाइन में लगी कम उम्र की चार बालिकाओं बाहर कर दिया गया. उक्त बालिकाएं पढ़ने वाली थी. कहा कि पूरे जनपद में कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं है. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है. शासन प्रशासन अपने कार्य ठीक ढंग से निर्वहन कर रहा है.