झारखंड पुलिस महानिदेशक के काफिले के वाहन के टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दो गम्भीर 

बलिया। जिले के उभांव थाना क्षेत्र के हल्दी रामपुर गांव में आज अपरान्ह झारखंड के पुलिस महानिदेशक के काफिले के साथ चल रहे एक वाहन के टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मृत्यु हो गयी तथा 2 अन्य घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों के अनुसार झारखंड के पुलिस महानिदेशक बलिया से अपने काफिला के साथ देवरिया जा रहे थे. काफिले का एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर एक बाइक से टकरा गया. इससे बाइक सवार राभवन पटेल उर्फ राजकेवल (28) की ठौर पर ही मौत हो गयी, वहीं हिमांशु (8 वर्ष) व अंबिका चौधरी (25) गंभीर रुप से घायल हो गए. घायलों को सीएचसी सिकन्दरपुर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’