रसड़ा (बलिया)। स्थानीय डाक बंगले पर इंडियन यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी जी का जयंती धूमधाम से मनाई. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेसी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित भी किया गया. कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गाँधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरूआत किया. अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ नेता उमाशंकर उपाध्याय को इंदिरा गांधी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. उसके बाद कार्यकर्ताओ ने नगर भ्रमण कर वरिष्ठ नेता एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सम्मानित किया. इस मौके पर मसूद आलम अंसारी, सूर्यकान्त यादव, गुड्डू प्रधान, डॉ फैयाज, अमरनाथ राम, तेज बहादुर चौरसिया आदि मौजूद रहे. उधर राष्ट्रीय मजदूर युवा कांग्रेस के तत्वधान में भी विशाल चौरसिया के आवास पर मनाई गई. इस मौके पर मंजीत सिंह, शिवजी तिवारी, आशुतोष पाण्डेय उर्फ कालू बाबा, विशाल चौरसिया, व्यास मुनि चौहान, सुरेश तिवारी, रविंद्र नाथ तिवारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे.