बलिया। जैसा कि यह माना जा रहा था कि इस बार निर्वाचन ड्यूटी को हल्के में लेने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई होगी. यह दावा शुक्रवार को एकदम सही दिखाई दिया, जब जिला पंचायत राज अधिकारी अभय यादव ने जिलाधिकारी के निर्देश मिलते ही दो ग्राम पंचायत अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. विकास खण्ड नगरा में तैनात दिग्विजय नाथ तिवारी व नवानगर में तैनात शमशाद अहमद नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के प्रशिक्षण में अनुपस्थित थे. नगर निकाय चुनाव में सहयोग नहीं करना तथा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर यह कार्रवाई हुई है. बता दें कि जिलाधिकारी ने पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 21 कर्मियों को निलंबित करने के साथ विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश डीपीआरओ, बीएसए, डीएफओ को दिया था. इसी क्रम में यह कार्रवाई हुई है. अब बाकी कर्मियों पर भी कार्रवाई लगभग तय ही मानी जा रही है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब निर्वाचन ड्यूटी को हल्के में लेने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई हो रही है.