बलिया। अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल ने ईंट भट्ठा संचालकों से कहा है कि वित्तीय वर्ष 2017-18 में ईंट बनाने वाली मिट्टी का खनन बिना रायल्टी जमा किए नहीं करेंगे. पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद ही खनन की प्रक्रिया कर सकेंगे. चेताया है कि अगर कोई भट्ठा स्वामी बिना पर्यावरण स्वच्छता प्रमाण पत्र एवं रॉयल्टी जमा किए मिट्टी का खनन एवं ईट पथाई का काम करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.