खूनी भैंसे का आतंक, ले ली पूर्व सैनिक की जान

सहतवार (बलिया)। क्षेत्र के ग्राम सभा बघाँव मे वृहस्पतिवार के देर शाम खेत से घर लौट रहे भूतपूर्व सैनिक को भैसे ने मारकर घायल कर दिया. जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गया. भैसे की आतंक से क्षेत्र मे दहशत व्याप्त है. शुक्रवार को सूचना पर पहुंची सहतवार पुलिस ने लाश को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.
घटना के सम्बन्ध मे बताया जा रहा है कि बघांव निवासी सरलराम 60 वर्ष पुत्र स्व जवाहिर राम वृहस्पतिवार के शाम को खेत घूमने गये थे. शाम को  साढ़े 9 बजे के लगभग खेत घूमकर अपने घर वापिस आ रहे थे.  घर से लगभग 50 मी की दूरी पर पोखरे के पास ही थे कि अचानक एक भैसा आकर उन्हें मारने लगा. वे चिल्लाने लगे. घर के लोग पहुँचकर भैसा को भगाकर उसके पास पहुँचे. तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी.
अचानक भैंसे केे मारने से सरल की मौत की खबर सुनकर पूरे परिवार मे कोहराम मच गया. मृत्यु की खबर सुनते ही आस पास के लोग जो जहाँ थे वही से सरल के घर दौड़ पड़े. सरल के दो लड़का व एक लड़की है. वे बीडीसी सदस्य भी रह चुके थे.  वहाँ के लोगो ने प्रशासन से भैसे की आतंक से मुक्ति दिलाने की गुहार लगायी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’