सिकंदरपुर (बलिया)। बालूपुर मार्ग पर सुखपुरा थाना क्षेत्र के सपहली गांव निवासी भृगुनाथ (45) बाइक से गिरकर गंभीर गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनका इलाज सीएचसी सिकंदरपुर में चल रहा है. भृगुनाथ सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चंदायर गांव में अपनी रिश्तेदारी में आए थे. मंगलवार की देर शाम वह अपने गांव जा रहे थे कि बहदुरा पुल के समीप बाइक असंतुलित होकर नीचे पलट गई. जिससे वह नीचे गड्ढे में गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर जुटे लोगों ने उन्हें सीएचसी सिकंदरपुर पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है.