काशी विद्यापीठ अन्तर महाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता
नगरा (बलिया)। नरहेजी पीजी कालेज नरही में चल रहे काशी विद्यापीठ वाराणसी अन्तरमहाविद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता में नौंवे दिन मंगलवार को नरहेजी पीजी कालेज नरही बलिया एवं बीआईटी बाबतपुर वाराणसी के बीच फाइनल मैच खेला गया. नरहेजी पीजी कालेज नरही की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 116 रन बनाया. जवाब म उतरी बीआईटी बाबतपुर की टीम ने 19वें ओवर में छ: विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया. समापन मैच के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने विजेता व उप विजेता टीम को सील्ड प्रदान कर पुरस्कृत किया. विशिष्ट अतिथि कुँवर सिंह महाविद्यालय बलिया के विभागाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने विजेता टीम के प्रभात सिंह को मैन ऑफ द मैच व उपविजेता टीम के रितेश कुमार पांडेय को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार प्रदान किया. इस मौके पर विधायक श्री कन्नौजिया ने कहा कि खेल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है. खेल से युवाओ में प्रतिस्पर्धा बढ़ती है. वही सौहार्द्र का वातावरण तैयार होता है. आज हमारी पुरानी परंपरा के खेल लुप्त होते जा रहे है. समाज, संस्था एवँ सरकार का दायित्व है उन खेलो को भी प्रोत्साहन दे.
प्रतियोगिता में कमेंटेटर के रूप में रविन्द्र सिंह, राजेश यादव तथा अंपायर के रूप में अजीत सिंह व सिंटू गिरी की भूमिका सराहनीय रही. आयोजक अध्यक्ष प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह, रामजी सिंह, प्रदीप मिश्रा, रमेश यादव, संजय सिंह, धनंजय सिंह, राजेश सिंह, पंकज राय आदि उपस्थित रहे.