सिकन्दरपुर (बलिया)। प्रेरक कल्याण समिति नवानगर का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को स्थानीय विधायक संजय यादव के आवास पर मिलकर 20 माह के बकाया मानदेय के भुगतान की मांग करते हुए मानदेय बढ़ाने तथा राज्य कर्मचारी जैसी सुविधाओं देने की मांग की के संदर्भ में ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन देने वालों में तेज बहादुर यादव, राज किशोर यादव, हीरा प्रसाद वर्मा, गोरख राम, माया देवी, कंचनलता श्रीवास्तव, किरन तिवारी, श्रीनारायण शर्मा, स्वामीनाथ यादव, राजेंद्र यादव, दुर्गावती राय, शिवमूर्ति राम आदि लोग शामिल रहे.