संचार क्रांति के युग में सांसद आदर्श गांव का नेटवर्क ही नहीं कर रहा काम 

​बात करने के लिए लोग छत पर जाते हैं

स्मार्ट फोन बने झुनझुना

दुबहड़ (बलिया)। सांसद आदर्श ग्राम ओझवलिया में दूरसंचार का नेटवर्क नहीं रहने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मोबाइल से ना तो ठीक से बात हो पाती है और ना ही नेट चलता है. इस समय गांव में किसी भी कम्पनी का नेटवर्क नहीं रहने से नागरिकों, विशेषकर युवाओं व छात्र-छात्राओं को आॅनलाइन की सुविधा जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बैंकिंग, आजीविका व रोजगार के अवसर आदि की जरूरी जानकारी से वंचित रहना पड़ रहा है. इस बाबत समाजिक कार्यकर्ता सुशील कुमार द्विवेदी ने शासन से गांव में मोबाइल नेटवर्क का टाॅवर स्थापित कराने व वाई-फाई की सुविधा शीघ्र शुरू कराने की मांग की है. कहा कि वर्तमान में गाँव में स्मार्टफोन अनुपयोगी हो गया है. युवाओं को सोशल मीडिया के माध्यम से कोई भी जानकारी नहीं मिल पाती. साहित्यकार श्रीशचन्द्र पाठक ने कहा कि नेटवर्क की समस्या के चलते मोबाइल से बात करने के लिए छत पर जाना पड़ता है. उसमें भी आवाज साफ नहीं आती तथा कभी-कभी बातचीत के दौरान आवाज बीच में ही कट जाती है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’