रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के छिब्बी गांव के उत्तर पुलिया के समीप मंगलवार की सांय पुुुलिस ने एक व्यक्ति को कच्ची शराब बेचते समय 40 लीटर शराब संग धर दबोचा.
आरोपी युवक को पुलिस ने आबकारी एक्ट के अन्तर्गत जेल भेज दिया. झारखण्ड राज्य के लोहरदग्गा जनपद के थाना सेनहा के बहरी कनौली मोड़ निवासी जितेन्द्र साहू पुत्र धनेश्वर साहू दो गैलनो में 40 लीटर रखकर शराब बेच रहा था. पुलिस ने छापेमारी कर घर दबोचा तथा जेल भेज दिया.