![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
सिकंदरपुर (बलिया)। पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने मंगलवार की रात में स्थानीय स्लाटर हाउस पर छापेमारी की. जहां से पुलिस को डेढ़ दर्जन से ज्यादा पड़वा सहित पशु की हड्डी व अन्य सामान मिले.
इस मामले में पुलिस ने 3 नामजद व 15 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत उनकी तलाश कर रही है. उप जिलाधिकारी राजेश कुमार यादव को शिकायत मिली थी कि रोक के बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से स्लाटर हाउस में पशुओं का वध व बिक्री कर रहे हैं. उन्होंने तहसीलदार आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अनिल चंद तिवारी, चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे, इंस्पेक्टर खेजुरी रामरतन सिंह के साथ स्लाटर हाउस पर छापेमारी की.
छापा के दौरान पुलिस को वहां से 20 पड़वा दो ट्राली हड्डी, 30 पशुओं का खाल तराजू आदि सामान मिले. थानाध्यक्ष के अनुसार रोक के बावजूद अवैध रूप से किए जा रहे पशु वध को लेकर नागरिकों में आक्रोश को लेकर कार्रवाई की गई है. चेतावनी दिया गया है कि बिना लाइसेंस के जो व्यक्ति भी पशुओं का वध व गोश्त बेचते पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. कार्यवाई भयभीत मछली विक्रेता भी बुधवार को बाजार में नहीं दिखे.