पोखरी में मिला अधेड़ का शव, सनसनी

​नगरा ( बलिया)। क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव के खपटही मे शनिवार की देर रात गांव के उत्तर तरफ अपने ही ट्यूबेल के पास पोखरी मे संदिग्ध परिस्थिति में 55 वर्षीय गुलाब चंद चौहान का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले कर रविवार को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया. प्रतिदिन गुलाब चन्द अपने ट्वेबेल पर ही सोता था. घटना की रात मृतक का तीसरा लड़का अखिलेश उर्फ मुन्ना चौहान खाना लेकर ट्वेबेल पर गया. पिता के न मिलने पर उसने इधर उधर ढूढा व पुनःअपने घर जाकर परिजनों को इसकी सूचना दी. सूचना पर परिवार के लोग ट्वेबेल के आसपास ढूढ़ना शुरू किए. इसी बीच किसी ने मृतक का शव बगल के ही पोखरी में देखा.परिवार के लोगो ने शव को बाहर निकाल कर डायल 100 पर सूचना दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली. ग्रामीणो के अनुसार मृतक का हाथ पैर रस्सी से बांधा हुआ था. रविवार की  सुबह सीओ अवधेश कुमार चौधरी व डॉग स्क्वायड टीम तथा थानाध्यक्ष सुरेश सिंह मौके पर पहुंच कर घटना की छानबीन किए. मृतक की पत्नी कौशल्या देवी ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है. मृतक के चार लड़के व चार लडकियां है. जिनकी शादी हो गयी है. लड़को मे भगवान चौहान, राजेश्वर चौहान, अखिलेश व नागेश है. जो घर पर रह कर खेती का काम करते है. थानाध्यक्ष सुरेश सिंह ने बताया कि पोस्मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सही जानकारी मिल सकेगी.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’