

सिकंदरपुर (बलिया)। तहसील के राजस्व निरीक्षक आवास का निरीक्षण शुक्रवार की देर शाम एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने किया. इस दौरान आवास में लहसुन व प्याज बोरी में रखा देख एसडीएम भड़क गये. नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने आवास को तत्काल खाली करने का निर्देश दिया.
ज्ञात हो कि तहसील के राजस्व निरीक्षक का आवास बाजार स्थित गोला बाजार दुर्गा मैदान में है. जिसमें सब्जी विक्रेताओं द्वारा अबैध कब्जा कर लिया गया है. इसकी जानकारी होने पर शुक्रवार की शाम एसडीएम ने आवास का निरीक्षण किया. वहां बोरियो में लहसुन-प्याज रखे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल आवास को खाली करने का निर्देश दिया. इस दौरान सीओ त्रयंम्बक नाथ दुबे, तहसीलदार आलोक कुमार, थानाध्यक्ष अनिल कुमार तिवारी व चौकी प्रभारी देवेंद्र नाथ दुबे इत्यादि मौजूद रहे.
