

रसड़ा (बलिया)। आन लाइन प्रार्थना पत्र आईजीआरएस के निस्तारण में रसड़ा कोतवाली के साथ साथ रसड़ा सर्किल को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. कोतवाल जगदीश चन्द यादव ने बताया की अक्टूबर माह में 204 आनलाइन प्राप्त सभी आवेदनो का निस्तारण किया गया था. जिस पर रसड़ा कोतवाली ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. जिसमे कोतवाली के सिपाही समेत सभी कर्मचारियों का सहयोग सराहनीय रहा है. पीड़ित फरियादियों की समस्याओं को निस्तारण कर न्याय दिलाना मेरी पहली प्राथमिकता है.
