सिकंदरपुर (बलिया)। नगर निकाय चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को भी सुस्ती का माहौल रहा. नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए एक प्रत्याशी माया देवी पत्नी संजय जायसवाल ने नामांकन किया. वहीं सभासद पद के लिए वार्ड नंबर 11 से मदन पुत्र पंचदेव ने नामांकन किया. इस दौरान नामांकन के दौरान पूरे परिसर के आस पास बैरिकेटिंग की गई थी, तथा बिना अनुमति का प्रवेश पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाया गया था. जबकि दूसरे दिन कुल 36 पर्चों की बिक्री हुई जिसमें सभासद के लिए 24 तथा अध्यक्ष पद के लिए 12 पर्चे थे.