सभासद पद के लिए एक ने किया नामांकन, अध्यक्ष पद के 54 व सभासद के लिए 182 फार्म बिके

​बांसडीह (बलिया)। नगर निकाय  चुनाव के प्रथम दिन चार नगरपंचायतें बांसडीह, रेवती, सहतवार और मनियर का नामांकन और नामांकन पत्र बिक्री शुरू हुआ. नामाकन  की पूरी अधिसूचना पटल पर चिपका कर जारी किया गया था. केवल नगर पंचायत बांसडीह के वार्ड नंबर दस से सभासद पद के लिए विजय गुप्ता ने नामांकन पत्र जमा किया.

तहसील गेट पर ही परिसर में आने वालो को पुलिस की कड़ी जाच के बाद ही गुजरना पड़ा.  सभी चुनाव प्रक्रिया को उपजिलाधिकारी अनिल कुमार चतुर्वेदी व पुलिस क्षेत्रराधिकारी अशोक सिंह सहित अधिकारी मॉनिटरिंग कर रहे थे. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तिपाठी सुरक्षा व्यवस्था में ब्यवधान उत्पन्न न हो इसके लिए चक्रमण करते रहे. बुधवार को  नगरपंचायत बांसडीह में अध्यक्ष पद हेतु 11,वार्ड सदस्य हेतु 51, रेवती के अध्यक्ष पद हेतु 10 वार्ड सदस्य हेतु 36, सहतवार अध्यक्ष पद हेतु 12 वार्ड सदस्य हेतु 48, मनियर में अध्यक्ष पद हेतु 21 वार्ड सदस्य हेतु 47  नामांकन फार्म की बिक्री हुई. आज केवल एक प्रत्याशी वार्ड मेम्बर के लिए नगर पंचायत बासडीह में जमा हुआ.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’