कबड्डी प्रतियोगिता में परसिया ने नगवां को हराया  

जिले की 16 टीमों ने लिया था भाग  दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के नगवां गांव में आजाद क्लब हरलाल छपरा के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में परसिया की टीम ने नगवां को हराकर ट्राफी पर कब्जा जमाया. बलिया नगर, हनुमान गंज,अगरौली, सोनवानी आदि कबड्डी मैचों की फाइनल प्रतियोगिता में परसिया की टीम ने नगवां पीसीसी को दो चक्र के खेल में 35 अंकों के बदले 57 अंकों से हराकर ट्राफी जीत लिया. प्रधान मंडल संघ के अध्यक्ष विमल पाठक एवं जिला पंचायत सदस्य चन्द्रप्रकाश पाठक ने संयुक्त रूप से विजेता टीम के कप्तान प्रिंस सिंह एवं उपविजेता टीम के कप्तान योगेन्द्र को ट्राफी एवं कप प्रदान किया. भाजपा नेता कमलेश पांडेय एवं संतोष पांडेय ने मैन ऑफ दी सीरीज लव कुमार एवं मैन ऑफ दी मैच धर्मेंद्र को मैडल पहनाकर सम्मानित किया. निर्णायक पालू पाठक एवं लक्ष्मण यादव तथा उद्घोषक रोहित पाठक व संजीत यादव रहे. इस अवसर पर रोहित सिंह, कमलेश सिंह, पप्पू गुप्ता, अनिल गुप्ता, रोहित गुप्ता, सरल पासवान, अभिषेक उपाध्याय आदि उपस्थित रहे. प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक समापन पर सामाजिक चिंतक बब्बन विद्यार्थी ने सबका आभार व्यक्त किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’