हाल बजरंग पीजी कालेज दादर आश्रम का
सिकन्दरपुर (बालिया)। एसडीएम सिकंदरपुर राजेश कुमार यादव ने मंगलवार को बजरंग स्नातकोत्तर महाविद्यालय दादर आश्रम का औचक निरीक्षण किया. इसमें प्राचार्य के साथ ही दर्जन भर से अधिक शिक्षक भी गायब मिले. जिस पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त किया. अधिकारी के औचक निरीक्षण से कालेज में हड़कंप मच गया. निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा.शिवकुमार सिह के अलावा शिक्षक डा.अरुण प्रताप सिह, कौशल कुमार, उदय पासवान, धर्मेंद्र नाथ पांडेय, उमाकांत यादव, हरिचंद्र तिवारी, त्रिलोकी पांडेय, उपेंद्र कुमार सिह, डा.अंबुज कुमार सिह, नीरज शुक्ल, सुरेंद्र विक्रम सिंह, अगंद वर्मा सहित कुल 14 लोग अनुपस्थित मिले. इसे गंभीरता से लेते हुए एसडीएम ने सभी गैर हाजिर लोगों के एक दिन के वेतन काटने के निर्देश के साथ ही विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की.