बलिया। जिला मजिस्ट्रेट / जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं स्थानीय निकाय) सुरेंद्र विक्रम ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में आरओ/एआरओ, उप जिलाधिकारियों, प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों, उड़नदस्ता टीमों आदि मे लगाए गए अधिकारियों को स्थानीय निकाय निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. प्रोजेक्टर के माध्यम से निर्वाचन की सूचना के कम्प्यूटरीकरण के बारे मे भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने बिन्दुवार जानकारी दी. विशेष तौर पर आरओ/ एआरओ को नामांकन प्रक्रिया के बारे में जानकारी देते हुए निर्देश दिए कि वह अपने दायित्वों का अक्षरश: पालन करें. रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की सूचना के कंप्यूटरीकरण के बारे में विधिवत उन्हें जानकारी दी गई. जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, निर्भीकता व पारदर्शिता के साथ करें. किसी के दबाव में कोई गलत काम किसी भी दशा में नहीं करना है. आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किसी भी दशा में माफ नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कहीं किसी को कोई भ्रम हो, तो उच्चाधिकारियों से संपर्क व समन्वय कर समस्या का समाधान सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी आरओ/ एआरओ कल अपने तैनाती नामांकन स्थल का निरीक्षण कर लें और सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें. ताकि नामिनेशन के समय उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े. तीन टेक्निकल टीमों को भी कल मौके पर भेजने के निर्देश जिला मजिस्ट्रेट ने दिए. वह कंप्यूटरीकरण की प्रक्रिया आदि के बारे में मौके पर जाकर डिमान्ट्रेशन करा दें. सभी आरओ/ एआरओ को निर्देश दिए गए कि वह संबंधित अभिलेख अपने संबंधित तहसील से प्राप्त कर लें. उपजिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि नामांकन स्थलों पर बैरिकेटिंग आदि का कार्य कल तक अनिवार्य रूप से करा लिया जाए. तथा धारा 144 का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए. कहा कि निष्पक्ष निर्बाध और स्वतंत्र रूप से मतदान संपन्न कराना है. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार, अपर जिलाधिकारी मनोज कुमार सिंघल, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.