जिलाधिकारी ने ली सहतवार की स्थितियों की जाकारी, दिए निर्देश

​सहतवार (बलिया)। नगर निकाय चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी सुरेन्द्र विक्रम सिह, एसडीएम बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी व सीओ बांसडीह अशोक कुमार सिंह ने सहतवार नगर पंचायत के चुनाव को देखते हुए शान्ति व्यवस्था हेतु  सहतवार थाने मे बैठक कर चुनाव के सम्बन्ध मे जानकारी ली.  उन्होने चुनाव मे खलल डालने वालो को चिह्नित कर आवश्यक कार्यवाही करने का निर्देश दिये. उन्होने कहा कि चुनाव मे गड़बड़ी  फैलाने वालो को किसी भी कीमत पर बक्सा नही जायेगा. चाहे वो कितना भी पहुँच वाला क्यो न हो. चुनाव के समय हर हाल मे शान्ति व्यवस्था कायम रहे. इसके लिए विशेष सतर्कता बरतनी है. अगर किसी मतदाता व प्रत्याशी को कोई धमकाता है या किसी प्रकार का कोई दबाव बनाता है, त्वरित कार्यवाही की जाय. इसके लिए पुलिस टीम बनाकर हमेशा सतर्क रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’