बांसडीह (बलिया)। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2017 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए उपजिलाधिकारी बाँसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी की अध्यक्षता में तहसील परिसर में बैठक हुई. इस दौरान पुलिस क्षेत्रराधिकारी अशोक कुमार सिंह भी रहे. उपजिलाधिकारी ने अचार संहिता का पालन हर हाल में सुनिश्चित कर लिए जाने का निर्देश दिया. आचार संहिता का उल्लंघन किसी भी दशा में क्षम्य नहीं होगा. बल्कि उल्लंघन की दशा में कड़ी कार्रवाई के तहत ही एफआईआर भी संबंधित के विरुद्ध अनिवार्य रूप से कराये जाने की बात प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी से कही.
मुहल्लों में लगे होर्डिंग वाल पेंटिंग, डिस्प्ले को तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि नगर निकाय की अधिसूचना सार्वजनिक रूप से 31 अक्टूबर को जारी की जाएगी. एक नवम्बर से सात नवंबर तक नामांकन पत्रों को दाखिल करने का कार्य किया जाएगा. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मनियर बांसडीह मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास, अम्बेडकर तिराहा, बांसडीह सुखपुरा मार्ग, बांसडीह सहकारी समिति दक्षणी, बांसडीह बलिया मार्ग, ब्लॉक मुख्यालय के पास, बाँसडीह सहतवार मार्ग, सर्वजीत कोल्ड स्टोरेज, यूनियन बैंक, बाँसडीह बड़ी बाजार से आने वाले मार्ग बड़ी बाजार जीन बाबा के पास बैरियर लगाए जाएंगे. बता दें कि जनपद में बांसडीह तहसील अंतर्गत चार नगर पंचायत आती है. जिसमें बाँसडीह, मनियर, सहतवार और रेवती शामिल है. सबका नामांकन, मतगणना बांसडीह ही होगा. इस दौरान नायब तहसीलदार घनश्याम तिवारी, एसआई लाल बहादुर प्रसाद आदि रहे.