![](https://ballialive.in/wp-content/uploads/2023/09/maa-gayatri11.jpg)
बांसडीह (बलिया)। नगर पंचायत के बड़ी बाजार स्थित संकट मोचन मंदिर पर नगर निकाय के चुनाव के लिये आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश की योगी सरकार सबका साथ सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है. केन्द्र व प्रदेश मे भाजपा की सरकार है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि भाजपा के तरफ से जिस प्रत्याशी का नाम घोषित हो, उस उस प्रत्याशी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ मदद करें. अगर आप भाजपा के प्रत्याशी को जीताते हैं, तो बांसडीह नगर के सर्वांगीण विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में मिशन 2017 विधानसभा चुनाव में भाजपा के की सरकार बनी. लगभग सभी जगहों पर जीत गए. लेकिन बांसडीह का चुनाव हार गए. इस कमी को पूरा करने के लिए की आप से कहां गलती हुई है, उसे पुनः नही दोहराना है. यदि आप को दूसरे पार्टी के लोग उत्पीड़न करते है तो उसका डटकर मुकाबला करें. हम आपके मान सम्मान पर आंच नही आने देगे. बैठक को पूनम गुप्ता, जिलाध्यक्ष विनोदशंकर दुबे, नागेंद्र पांडेय, डीके शुक्ला, रंजना सिंह, दिलीप गुप्ता, जय प्रकाश साहू, गोरख सिंह, राजेन्द्र सिंह, आदि रहे. संचालन कन्हैया प्रसाद ने किया.