
रसड़ा (बलिया)। स्थानीय गांधी पार्क के मैदान में शुक्रवार की रात्रि में रसड़ा के पत्रकारों ने बैठक कर गाजीपुर के पत्रकार राजेश मिश्र की हत्या की निंदा की और कैण्डल जलाकर शोक सम्वेदना व्यक्त किया. पत्रकारों ने हत्या का पर्दाफाश कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग के साथ साथ 50 लाख की आर्थिक सहायता एवं परिजनों को सरकारी नौकरी की मांग किया. पत्रकारों ने आये दिन पत्रकारों पर हो रहे हमले पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा की मांग किया. इस मौके पर लल्लन बागी, संतोष कुमार सिंह, शकील अहमद अंसारी, संजीव गुप्ता, विनोद शर्मा, असरफ अली, सीताराम शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, सुमित गुप्ता, आरिफ अहमद, उमाकान्त विश्वकर्मा, अखिलेश सैनी आदि पत्रकार उपस्थित रहे.