बलिया। नगर निकाय निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारियों को प्रशिक्षित करने का प्रशिक्षण सत्र कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुआ. प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार और उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल की उपस्थिति में सभी अधिकारियों से पॉवर पॉइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से निर्वाचन के लिए आयोग के निर्देशों पर विस्तृत चर्चा की गई.
सीडीओ के नेतृत्व में गठित निर्वाचन प्रशिक्षण दल से अपर प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण/भूमि संरक्षण अधिकारी संजेश कुमार श्रीवास्तव ने सभी निर्वाचन और सहायक अधिकारियों को निर्वाचन की एक-एक बारीकियों को समझाया. प्रशिक्षण के लिए सभी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के कुल 28 निर्वाचन अधिकारी और 36 सहायक निर्वाचन अधिकारी को आमंत्रित किया गया था. इसमें अनुपस्थित रहे निर्वाचन अधिकारी और सहायक निर्वाचन अधिकारी को कड़ी चेतावनी सीडीओ ने दी है. कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी. उपस्थित अधिकारियों को अपने निर्देश में कहा कि प्रशिक्षण में बताई जा रही बातों को ध्यान देकर समझ और जान लें. किसी भी तरह का संशय निर्वाचन के समय समस्या उत्पन्न कर सकती है. प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी मनोज सिंघल, मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन विश्वकर्मा सभी उप जिलाधिकारी, निर्वाचन से सम्बंधित सभी प्रभारी और अपर प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे.