

रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर के मल्लाह टोली में सोमवार की रात सोई हुई महिला पर छत का बरजा गिर गया. जिसे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजन आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाये. जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जमीला 42 वर्ष पत्नी अकबर अली खाना खा कर सोई हुई थी कि छत की दीवार इसके ऊपर गिर गई. जिसे गंभीर रूप से घायल हो गई . हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
