
सुखपुरा (बलिया)। थाना क्षेत्र के बलिया-सिकन्दरपुर मार्ग पर मठिया मोड़ के समीप बधी प्रभुनाथ राजभर की भैंस चोर सोमवार की रात खोल ले गये. थाना परिसर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर हुई चोरी की इस वारदात से लोगों विशेष कर पशु पालकों मे दहशत है. प्रभुनाथ की पत्नी हेवन्ती देवी ने लिखित तहरीर देकर थाना सुखपुरा को इस घटना की जानकारी दी है.