दुकान का ताला तोड़ भीतर घुसे चोर आभूषण उड़ाए

​रसड़ा (बलिया)।  कोतवाली क्षेत्र के नदौली चट्टी स्थित एक आभूषण की दूकान का शटर तोड़ कर चोरो ने सोमवार की रात दो लाख रुपयों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया. दुकान से दो सौ मीटर की दूरी पर भोर में  एक खेत में टूटी आलमारी पायी गयी. सूचना पर पहुची पुलिस और फोरेंसिक डॉग स्क्वायड टीम जांच में जुटी है. मऊ जनपद रतनपुरा थाना के मुबारकपुर निवासी सत्यनारायन वर्मा पुत्र स्व सदानन्द वर्मा की नदौली चट्टी स्थित कटरे में सागर सूरज आभूषण कला केंद्र की दुकान है. कोतवाली में दिये तहरीर में आरोप लगाया की प्रतिदिन की तरह दुकान बंन्द करके घर चले गये थे. रात में पड़ोसी डॉ हरिविलास विश्वास ने दुकान का शटर टूटने व सामान गायब होने की सूचना दी. सूचना पर पहुच कर देखा कि दुकान की आलमारी तथा अन्य सामान गायब थे.इधर उधर ढूढने पर दुकान से दो सौ मीटर की दूरी पर एक खेत में टूटी आलमारी मिली. आलमारी से 15 ग्राम सोने की कील व दो किलो चाँदी के नये  पुराने आभूषण गायब देख सत्य नरायन वर्मा के पैरों तले जमीन ही खिसक गये.  इस घटना से आस पास के दुकानदारों में दहशत का है. सूचना पर क्षेत्राधिकारी अवधेश कुमार चौधरी, कोतवाल जगदीश चन्द यादव पकवाइनार चौकी इंचार्ज अजीत कुमार सिंह सहित फोरेंसिक डॉग स्क्वाएड टीम भी जांच पड़ताल में जुट गयी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE