​उदयपूरा में हुआ पारंपरिक खेलों का आयोजन 

बरवा को प्रथम तथा सुखपुरा को मिला दूसरा स्थान 
दुबहड़ (बलिया)।  लुप्त हो रही पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र के उदयपुरा गांव में रविवार की रात हुसैनी एकता अखाड़ा के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के बरवा, सुजानीपुर, रामपुर, तीखा, सुखपुरा आदि गांवों की टीमों ने भाग लिया.

 इस प्रतियोगिता में सम्मिलित टीमों ने विभिन्न खेल सैफ, तलवार बाजी, बाना, बनैठी, गदका, लाठी, बंदिश सहित कई खेलों का कई राउंड में प्रदर्शन किया. निर्णायक मंडल के लोगों ने सर्वश्रेष्ठ टीम के रूप में बरवाँ को प्रथम, सुखपुरा को द्वितीय तथा सुजानीपुर को तृतीय, तीखा चतुर्थ व रामपुर पांचवे स्थान पर उत्कृष्ट घोषित किया. इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य एवं उदयपुरा के प्रधान समीम अंसारी,  प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने सभी विजयी टीमों के कप्तानों को स्मृति चिन्ह तथा अंगवस्त्रम से सम्मानित किया. इस मौके पर हुसैनी एकता अखाड़ा के अध्यक्ष शेर अली ने प्रत्येक टीम के सभी सदस्यों को उत्साहवर्धन हेतु मेडल पहनाकर सम्मानित किया. इस मौके पर घोड़हरा के प्रधान नफीस अख्तर, मोहन छपरा के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पान्डेय, सवरुबांध के प्रधान प्रतिनिधि लूड्डू पांडेय, सलेमपुर के प्रधान कयामुद्दी अंसारी, अकबरपुर के प्रधान आफतब अंसारी, तिवारी के छपरा के प्रधान वीरेंद्र साहनी, अंगद वर्मा,अख्तर अली, शेर अली, अब्दुल हाफिज आदि लोग रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’