

रसड़ा (बलिया)। जीप के धक्के से मोपेड सवार भाजपा नेता व व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
कोतवाली थाना क्षेत्र के बलिया राजधानी मार्ग स्थित राजन सिंह के बगीचे के समीप शुकवार की सायं कमांडर जीप के धक्के से नगर के स्टेशन रोड निवासी कपड़ा व्यवसायी एवं नगर भाजपा कमेटी के उपाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल उर्फ मुन्ना 45 वर्ष अपनी टीवीएस मोपेड से बलिया की तरफ से आ रहे थे. इसी बीच रसड़ा की तरफ से तेज रफ्तार से जा रही जीप से बाइक में जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें अजय कुमार जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गये. चीख पुकार की आवाज सुनकर पहुंचे लोगो ने उन्हें सीएचसी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसकी सूचना जैसे ही परिवार वालो को मिली घर में कोहराम मच गया. अजय की पत्नी सोनी का रोते-रोते बुरा हाल था. वहीं भाजपा नेताओं एवं व्यवसाइयो में शोक की लहर दौड़ गयी.