बलिया। जिले के ग्राम प्रधानों की बैठक शहीद मंगल पांडे थे पैतृक गांव नगवां स्थित स्मारक परिसर में प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक की अध्यक्षता में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने कहा कि सरकार पंचायत प्रतिनिधिओं के पर करने का काम ना करे. ग्राम प्रधान विकास की बुनियादी इकाई हैं, और वही इसके आधार भी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार व देश की केंद्र सरकार ग्राम प्रधानों के अधिकारों में धीरे-धीरे कटौती करने का कुचक्र कर रही है. इससे ग्राम प्रधान अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि संविधान के 73 वें संशोधन के अनुसार पंचायतो के सारे अधिकार बहाल किए जाने चाहिए. ताकि ग्राम प्रधान अपने गांव तथा क्षेत्र का समुचित विकास कर सकें. प्रधान शमीम अंसारी ने कहा कि ग्राम प्रधानों को सांसदों, विधायकों की ही भांति सुविधाएं व वेतन भत्ता आदि मिलना चाहिए. ग्राम प्रधानों ने चेताया कि उनके अधिकारों में कटौती न की जाए. नहीं तो इसके परिणाम देश के उन समस्त प्रदेश सरकारों को भुगतना पड़ सकता है जो पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौति के चक्कर में हैं. इस अवसर पर मनीष पांडे, सुरेश बहादुर सिंह, प्रताप सिंह, निर्मल सिंह सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे. संचालन गौरव सिंह ने किया.