मझौवां (बलिया)। अमरनाथ मिश्र स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुबेछपरा में छात्रसंघ निर्वाचन की अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी गई. प्रभारी प्राचार्य डॉ. गौरीशंकर द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की सहमति के बाद महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की घोषणा कर दी गयी है.
विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार चुनाव सम्पन्न कराने का दायित्व डॉ. श्याम बिहारी श्रीवास्तव व सहायक चुनाव अधिकारी डॉ शिवेश राय को सौपा गया है. चुनाव अधिकारी डॉ. श्याम बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि 15 अक्टूबर को पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक नामांकन होगा. नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की सूची इसी दिन चस्पा कर दी जाएगी. 16 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 17 अक्टूबर को पर्चा वापसी 1 बजे तक की जाएगी, तथा उसी दिन 2 बजे फाइनल सूची चस्पा दी जाएगी. मतदान 24 अक्टूबर को पृर्वाह्न आठ बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा और इसी दिन 3 बजे से मतगणना कर परिणाम की घोषणा कर दी जायेगी. डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में कुल पांच पदो अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री, पुस्तकालय मंत्री तथा संकाय प्रतिनिधि के पदों के लिए चुनाव होना है. पूरी चुनाव प्रक्रिया लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधीन होगी. इसका उल्लंघन करने वाले उम्मीदवारों का नामांकन खारिज कर दिया जाएगा.