रसड़ा(बलिया)। माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा के जिला अध्यक्ष डॉ कृष्णमोहन यादव ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का दौरा कर शिक्षको को 4 दिसंबर को लखनऊ में आयोजित महारैली की सफलता की रणनीति तैयार किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वित्तविहीन विद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों को मानदेय के लिए 4 दिसंबर को आयोजित शिक्षक महारैली में आंदोलन का बिगूल फूंका जायेगा. उन्होंने कहा कि इस महा सम्मेलन में दो लाख से अधिक शिक्षक कर्मचारी अपनी मांगों के समर्थन में अपनी आवाज बुलंद करेंगे.
इस सम्मेलन में हमारी मांगों पर प्रदेश सरकार हिला हवाली की तो अब वित्तविहीन शिक्षकों द्वारा आर पार की लड़ाई का शंखनाद कर दिया जायेगा. उन्होंने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाया कि वित्तविहीन शिक्षकों का मानदेय रोककर वित्तविहीन शिक्षकों के साथ अन्याय एवं वादाखिलाफी का काम किया गया है. आज वर्तमान में वित्तविहीन शिक्षक 87 प्रतिशत शिक्षण कार्य देने का कार्य कर रहे उस महारैली को सफल बनाने के लिए वित्त विहीन शिक्षको को अक्टूबर और नवंबर में तहसील वार जागरूकता का कार्यक्रम चलाये जाने का आह्वान किया. इस मौके पर विनय सिंह, सतीश यादव, राकेश पाण्डेय,दुर्गेश सिंह, सचिन वर्मा, अजय कुमार सिंह, अनिल यादव, पवन यादव आदि लोग उपस्थित रहे.