बिना लाइसेंस चल रही दवा दुकान पर ड्रग विभाग का छापा, दवाएं जप्त, संचालक गिरफ्तार

दुबहड़ (बलिया)। क्षेत्र के संवरूबांध ढाला पर किसी की शिकायत पर मंगलवार को ड्रग विभाग की टीम ने कई वर्षों से चल रही एक दवा की दुकान पर छापामारी की. बताया गया कि यह दुकान बिना लाइसेंस के चल रही थी. टीम ने दुकान की दवाओं को जप्त कर तीन दवाओं को जांच के लिए भेजने की बात बताई.  किसी की शिकायत पर संवरूबांध ढाला पर पहुंचे आजमगढ़ के सहायक आयुक्त औषध राजीव बिंदल के नेतृत्व में इंस्पेक्टर मऊ शिव कुमार नायक, ड्रग इंस्पेक्टर आजमगढ़ अरविंद कुमार, बलिया जय सिंह की टीम ने छापा मारा. राजेश कुमार की दुकान पर मिले उनकी सारी औषधियों को जप्त करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी की टीम में ड्रग विभाग के अधिकारियों ने दवाओं को सील करते हुए तहरीर बनाकर एसओ दुबहड़ को सौंप दिया है. आयुक्त औषध आजमगढ़ राजीव बिंदल ने कहा कि लगभग 55 हजार की दवाओं को जप्त करते हुए 3 दवाओं के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’