रेवती (बलिया)। नगर पंचायत कार्यालय परिसर में मंगलवार को सूची में नाम घटाने व बढाने के दावे व आपत्ति को लेकर सम्भावित प्रत्याशी समर्थकों के बीच तहसीलदार बांसडीह लालबाबू दूबे की उपस्थिति में कहा सुनी व मारपीट हो गई.
तनाव को देखते हुए अधिशासी अधिकारी ने तुरन्त पुलिस को सूचित किया. मामला तब शान्त हुआ जब एसडीएम बांसडीह अनिल कुमार चतुर्वेदी मौके पर पहुंच उपस्थित लोगों से वार्ता कर समस्या समाधान का आश्वासन व उन्हे वहां से जाने का निर्देश दिया. नगर के समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी व सपा नेता राणाप्रताप सिंह का कहना था कि मेरे परिवार में मेरी माता जी सहित आधा दर्जन लोगो का नाम गायब है. इस तरह की गड़बड़ी कई वार्डो में हुई है. इसकी जांच करा कर दोषी कर्मचारियो पर कार्यवाही की जाय. नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय का कहना था कि लगभग पांच सौ लोगो के नाम फर्जी बढे हैं. नगर के जिस वार्ड मे ब्यक्ति रह रहा है तथा उसका भोजन बनता हो, उसका नाम अवश्य रहना चाहिए. अतुल उर्फ बबलू पांडेय ने वार्ड नंबर 8 व 15 मे मतदाता सूची मे हुई गड़बड़ी को ठीक करने की मांग किया.भाजपा नेता ओंकार नाथ ओझा ने कहा कि बीएलओ या लेखपाल के माध्यम से सत्यापन कराने के बाद मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाय. एसडीएम बांसडीह ने बताया कि नगर के मतदाता सूची का प्रकाशन 9 अक्टूबर को हो चुका है. जिस किसी को मतदाता सूची मे गड़बड़ी का अंदेशा हो वह 15 अक्टूबर तक दावा व आपत्ति की लिखित शिकायत दे सकते है. 17अक्टूबर को निस्तारण तथा जांच 18 अक्टूबर को दुरूस्त करने के बाद मतदाता सूची का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा.
एसडीएम ने नगर पंचायत कार्यालय परिसर मे बेवजह हंगामा करने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही करने हेतु संबन्धित लोगों को निर्देशित किया. तदोपरान्त एसडीएम व सीओ बैरिया उमेश कुमार ने बीएलओ के साथ ही अन्य कर्मियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिया.