

सिकंदरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के बिच्छीबोझ गांव के समीप गुरुवार को बालू लदा ट्रैक्टर असंतुलित होकर नहर में पलट गया. जिससे उस पर सवार दो लोग मामूली रुप से घायल हो गये. गुरुवार को सुबह सफेद बालू लदा ट्रैक्टर पंदह रजवाहा नहर मार्ग से चड़वा बरवा गांव की तरफ जा रहा था. ट्रैक्टर बिच्छीबोझ गांव से जैसे ही कुछ आगे बढ़ा कि अचानक असंतुलित होकर नहर में पलट गया, और उस पर बैठे मजदूर, चालक सहित जमीन पर गिर गये. जिसमें 2 लोग घायल हो गए. ट्रैक्टर पलटते ही चालक सहित उस पर सवार लोग तत्काल वहां से भाग गए.
