गांव में विद्युत उपकेन्द्र पर ग्रामीणों को बिजली मयस्सर नहीं

बैरिया (बलिया)।  स्थानीय विधान सभा क्षेत्र का एक गांव ऐसा भी है, जिस गांव में विद्युत उपकेन्द्र तो है. लेकिन उस गांव के लोग आज के दौर में भी ढ़िबरी युग को भुगत रहे हैं. जी हाँ यह गांव है लोकधाम. लगभग बीस वर्ष पूर्व यह लोकधाम गांव अस्तित्व में आया. इस गांव की आबादी लगभग डेढ़ हजार है. मुरलीछपरा ब्लाक के ग्राम पंचायत चाँददियर के इस गांव में बिजली, पानी, प्राथमिक विद्यालय आदि कुछ भी नहीं है. हद तो यह है कि लम्बी प्रतीक्षा के बाद लोकधाम में मई 2015 में 33 केबीए के विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण हुआ. यहां से अगल बगल के दूर दराज गावों मे विद्युत आपूर्ति भी होने लगी. तब इस गांव के लिए भी विद्युती करण का ठीका हुआ. खम्भे भी खड़े किए गये लेकिन आज तक उन खम्भों पर तार नहीं टंगा. उपकेन्द्र के करीब के घरों वाले चार पांच परिवार केबिल से खींच कर विद्युत सुविधा का लाभ तो पा ले रहे हैं. बाकी सारा गांव बस लाइन में लगा है कि खम्भों पर कब तार चढ़े. सरकार की किसी भी योजना का लाभ यहां नहीं पहुंच पाया है.  गांव वालों ने अधिकारियों के यहा लिखित, मौखिक हर तरह से गुहार लगाई, लेकिन कही से कोई सुनवाई नही हुआ. आश्वासन भर मिले. 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’