

बैरिया (बलिया)। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत बैरिया-बलिया हाइवे से लगे एक गांव में एक पांच वर्षीया मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. रविवार को शाम आठ बजे के लगभग उक्त मासूम का पड़ोसी युवक नमकीन दिलाने के बहाने खेत में ले जाकर दुष्कर्म के बाद उसे वहीं छोड़ दिया. गम्भीर अवस्था में मासूम जैसे तैसे अपने घर पहुंच कर परिजनों से बतायी. थाने पर सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई. समाचार भेजे जाने तक बालिका बैरिया थाने में अपने परिजन के साथ पहुंच गयी है. पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी के लिए हांफ रही है. क्षेत्राधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द गिरफ्तारी हो जाएगी.
