पूजा पाण्डालों पर उमड़ रहा आस्था का रेला, माँ के विविध रूपों के दर्शन के लिए लग रही लम्बी कतारें 

​रसड़ा (बलिया)। स्थानीय नगर सहित ग्रामीण अंचलों में नवमी के दिन माँ दुर्गा के पंडालों में श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा. नगर में ही छोटी, बड़ी माँ दुर्गा की प्रतिमाओ की 43 जगहों पर रख कर पूजा अर्चन हो रहा है.

विभिन्न पंडालों में  माँ की अलग अलग रूप में माँ झांकियां आकर्षक का केन्द्र बिंदु बनी हुई हैं. वहीं नगर के गौरेया स्थान, ठाकुर बाड़ी, छितौनी, ब्रम्हस्थान, स्टेशन रोड, गुदरी बाजार, पुरानी संघत, कोटवारी मोड़, अंजनी के चबूतरा, पानी टंकी मोड़, मल्लाह टोली, मेरुराय का पूरा, शिवम गली, हॉस्पिटल रोड, प्राइवेट बस स्टाप, हिता का पूरा आदि स्थानों पर माँ दुर्गा का अलग अलग रूप को देखने के लिये श्रद्धालुओं भीड़ रातभर उमड़ी रही. विधायक उमाशंकर सिंह ने अपने समर्थकों संग नगर भ्रमण कर सभी पण्डालों में जाकर पूजा अर्चन कर लोक मंगल की कामना किया. इस मौके पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सतीश सिंह, निर्भय सिंह, पिंकी सिंह, नीरज सिंह, कुण्टू मिया, शमशाद मुन्ना सरफराज बन्ने आदि लोग शामिल रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’