गोपालजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान का श्री गणेश

​रेवती (बलिया)। बुधवार को स्थानीय गोपाल जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र- छात्राओं शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा विद्यालय को स्वच्छता अभियान से जोड़ते हुए साफ सफाई किया गया.

प्रभारी प्राचार्य डॉ0 अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में सभा का आयोजन हुआ. सभा को  संबोधित करते हुए प्रभारी प्राचार्य अरविंद सिंह ने कहा कि  स्वच्छता अभियान में विद्यालय एक अहम कड़ी है. क्योंकि  विद्यालय के छात्र छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं स्वच्छ भारत के  स्वच्छता मिशन को गति प्रदान करने में सक्षम है. उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र -छात्राएं स्वयं स्वच्छता के प्रति जागरूक रहेंगे ही समाज को भी  स्वच्छता के प्रति  जागरुक करेंगे. इससे पूर्व  विद्यालय के  सभी  छात्र-छात्राएं  एवं  शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने स्वच्छता  के प्रति  संकल्प लिया. स्वच्छता के प्रति  जन जागरण अभियान का  प्रारंभ हुआ. अजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, डॉ. उमेश तिवारी, उमाशंकर मिश्र, ज्ञानेन्द्र वर्मा, राकेश वर्मा, डॉ संतोष सिंह, राकेश कुमार, राजीव श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, प्रियंका गुप्ता, मधुलिका यादव, अमृता श्रीवास्तव, डॉक्टर आभा श्रीवास्तव, नवीन तिवारी आदि मौजूद रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’