नकदी सहित लाखों की चोरी

​रसड़ा (बलिया)। कोतवाली क्षेत्र के कामसीपुर  गांव में सोमवार की रात्रि में चोरों ने खिड़की की जाली तोड़ घर में घुसकर 60 हजार नगदी समेत दो लाख रुपयों के गहनों बर्तन एवं अन्य सामानों पर हाथ साफ किया. घर से आधे किलोमीटर की दूरी पर टूटे हुए बक्से एवं अटैची मिले. पीड़ित की सूचना पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

ऋषि देव यादव के परिजन बहू अंशु यादव पत्नी विक्की यादव एवं उनके पुत्र प्रमोद यादव खाना खाकर छत पर सोये हुए थे. जबकि ऋषिदेव यादव उनकी धर्मपत्नी डेरा पर  सोने गये हुए थे. रात्रि में चोर जंगले का जाली तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर छत का सीढ़ी बंद  कर दिये, और आराम से तीन कमरों में रखे 10 अटैची व बक्सा को उठा ले गये. जाते-जाते चोरों ने घर का बाहर से दरवाजा भी बंद कर दिया. भोर में प्रमोद दौड़ने के लिए उठा तो देखा कि बाहर से दरवाजा बंद है, तथा कमरों के दरवाजे खुले हुए हैं और सामान गायब है. सूचना पर ऋषिदेव यादव व उसकी पत्नी ने बाहर से दरवाजा खोला. देखा की कोठरी में रखे 10 अटैची बक्से सहित अन्य समान गायब है. जिसमें मोटरसाइकिल खरीदने के लिए रखे 60 हजार नगद तथा 2 लाख रुपए के गहने एवं फूल के बर्तन के साथ साथ कीमती साड़ियां व अन्य समान गायब थे. खोजबीन करने के बाद नगहर मौजा के नेटुवा  बाबा के स्थान पर अटैचियां व टूटे हुये बक्से  पड़े थे. जबकि कीमती समान गायब थे. ऋषिदेव यादव की तहरीर पर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE