रम्भा देवी चयनित हुयी कस्बा की कोटेदार

​सुखपुरा (बलिया)। सस्ते गल्ले की दुकान के चयन के लिए  शुक्रवार को संत यतीनाथ मंदिर प्रांगण मे उपजिलाधिकारी के निर्देश पर ग्राम सभा की खुली बैठक मे रम्भा देवी पत्नी त्रिभुवन सिंह को सर्वसम्मति से दुकान का आवंटन हुआ.  बैठक मे दो लोगों ने आवेदन किया था. बाद मे एक ने आवेदन वापस कर लिया. सचिव मनोज कुमार यादव ने  रम्भा देवी के चयन की घोषणा की. कस्बा निवासी कोटेदार नागेन्द्र सिंह को हत्या के आरोप मे आजीवन सजा हो गयी थी. जिसके चलते उनकी सस्ते गल्ले की दुकान निरस्त कर दी गई. शासन के निर्देश पर नयी दुकान आवंटन के लिए खुली बैठक आहूत की गई. सुबह से ही मंदिर प्रांगण मे लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी. काफी गहमा गहमी के बीच कार्यवाही शुरू हुई. रम्भा देवी पत्नी त्रिभुवन सिंह व पुण्यदेव उपाध्याय पुत्र स्वः राजीव नन्दन उपाध्याय ने आवेदन किया. बाद मे पुण्यदेव उपाध्याय ने अपना आवेदन वापस ले लिया. इसके बाद रम्भा देवी का चयन निश्चित हो गया. बैठक मे पर्यवेक्षक एडीओ आईएसबी श्याम विहारी राय, एडीओ एजी कमलेश पाण्डेय, सचिव विनय सिंह, परमात्मा नन्द, पूर्व प्रधान आनन्द सिह पिन्टू, राजू वारसी आदि मौजूद रहे.अध्यक्षता ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह ने किया.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’