​जिले में रहेगी 21 घण्टे बिजली

बलिया। जनपद को अब 21 घण्टे बिजली मिलेगी. मात्र 3 घंटे कटौती का रोस्टरिंग शेड्यूल निर्धारित हो गया है. अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने बताया कि रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक एवं सुबह 5 बजे से 6 बजे तक की रोस्टरिंग 30 सितम्बर तक रहेगी. इसके अलावा इमरजेंसी कटौती कभी भी हो सकती है.

जर्जर तार बदलने के कारण बन्द रहेगी विद्युत आपूर्ति

 रघुनाथपुर रेलवे क्रॉसिंग से अमृतपाली तक जर्जर तार बदले जाने के कारण रघुनाथपुर उपकेंद्र के पूर्वी व पश्चिमी फीडर की बिजली 20 व 21 सितम्बर को सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी यह जानकारी अधिशासी अभियंता हरिशंकर ने दी है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

One Reply to “​जिले में रहेगी 21 घण्टे बिजली”

  1. सहतवार में कितने घण्टे बिजली रहेगी।
    लो वोल्टेज की समस्या कब समाप्त होगी।
    जर्जर तार हटाकर केबल कब से लगेगा।

Comments are closed.