हियुवा की बैठक में जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू कराने तथा असामाजिक तत्वों से सचेत रहने का निर्णय 

​रसड़ा (बलिया)। स्थानीय श्रीनाथ मठ के प्रांगण में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को  लागू कराने पर बल दिया गया. बतौर मुख्य अतिथि संगठन के जिला अध्यक्ष मनीष सिंह उज्जैन ने कहा कि विरोधी योगी जी के खिलाफ दुष्प्रचार करने में लगे हैं. योगी जी जन कल्याण कारी योजनाओ पर हिला हवाली होने पर नजर रखे. कार्यकर्ताओ से राष्ट्रीय चेतना में असमाजिक तत्वों से सचेत रहने का आह्वान किया. कहा कि किसी को भी संगठन के मर्यादा से साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा. बैठक में संगठन जिला मंत्री सत्या सिंह, सनत त्रिपाठी, हरिकिशन यादव, अमित त्रिपाठी, अविनाश सोनी, आलोक कुमार पाण्डेय उर्फ टाइगर बाबा, रजनीश चौबे, कृष्णा सिंह डब्बू, शिवजी सोनी, अभिषेक सिंह, नारायण वर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे. अध्यक्षता कवि कुरेशी साहब तथा  संचालन धर्मेंद्र यादव ने किया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE